bell-icon-header
रायगढ़

CG Murder Case: चरित्र शंका पर पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

CG Murder Case: इसी दौरान रतिया कोरवा उसकी पत्नी ललिता पर चरित्र शंका करते हुए घर में रखे डंडे से ललिता को मारपीट की।

रायगढ़May 29, 2024 / 07:31 pm

Shrishti Singh

CG Murder Case: रायगढ़ में 27 मई सोमवार सुबह थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगभैना (टेलरपारा) में महिला की संदेहास्पद मौत की सूचना थाना प्रभारी कापू को मिली तत्काल थाना प्रभारी कापू अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां गांव के राम कुमार कोरवा (45 साल) ने बताया कि उसका चचेरा भाई रतिया कोरवा उसकी पत्नी ललिता कोरवा के साथ डंडे से मारपीट, हत्या कर फरार है।

यह भी पढ़ें

CG Murder News: हैलो सर, मैंने अपने पिता की हत्या कर दी, जमकर मारा फिर…सुनकर पुलिस हुई हैरान

कापू पुलिस टीम ने गांव में आरोपी रतिया कोरवा की पतासाजी कर हिरासत में लिया। घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता राम कुमार कोरवा ने बताया कि इसका चचेरा भाई रतिया कोरवा ने करीब 12 साल पहले अपने सगे छोटे भाई डेमू राम कोरवा की हत्या कर जेल गया था, जिसमें सजा काट कर करीब 2 साल पहले घर वापस आया।

घर आने के बाद से रतिया कोरवा उसकी पत्नि ललिता पर चरित्र शंका कर हमेशा झगड़ा लड़ाई करता था। 26 मई को गांव में रतिया कोरवा की सगे भतिजी की शादी थी। शादी में रतिया कोरवा और ललिता कोरवा दोनों नहीं गए और घर पर ही थे। इसी दौरान रतिया कोरवा उसकी पत्नी ललिता पर चरित्र शंका करते हुए घर में रखे डंडे से ललिता को मारपीट की।

यह भी पढ़ें

CG Murder Case: पुरानी रंजिश में ममेरे भाई को उतारा मौत के घाट, पैसे के लेनदेन का था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

इससे उसकी मौत हो गई है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी रतिया कोरवा के विरूद्ध धारा 302 आईपीसी कायम कर आरोपी रतिया कोरवा पिता नान्ही राम कोरवा उम्र 40 वर्ष डगभौना टेलरपारा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raigarh / CG Murder Case: चरित्र शंका पर पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.