रायगढ़

CG Elephant Death: तालाब में डूबने से गई हाथी के बच्चे की जान, नहीं थम रहा हाथियों की मौत का सिलसिला

CG Elephant Death: रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वन मंडल के हाटी-छाल रेंज में एक हाथी के बच्चे की जंगल के अंदर स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई।

रायगढ़Nov 22, 2024 / 01:35 pm

Shradha Jaiswal

CG Elephant Death: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वन मंडल के हाटी-छाल रेंज में एक हाथी के बच्चे की जंगल के अंदर स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई। हांलाकि बाद में मिली सूचना पर बच्चे को तालाब से बाहर निकालकर बचाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें

CG elephants: 8 हाथियों ने पहले ढहा दिया घर, फिर जान बचाकर भाग रहे 2 भाइयों को कुचलकर मार डाला

CG Elephant Death: तालाब में एक हाथी का बच्चा डूबा

CG Elephant Death: उक्त वन मंडल में करीब 152 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण पिछले लंबे समय से विचरण कर रहे हैं। इसमें से 52 हाथियों का दल गुरुवार को सुबह हाटी-छाल रेंज के कक्ष क्रमांक 554 में स्थित तालाब में खेल रहे थे। सुबह करीब 11 बजे के बाद हाथियों का दल तालाब के आस-पास चिंघाड़ने लगे, जिसकी सूचना वन विभाग के ट्रेकर टीम को मिली। उक्त सूचना पर वन विभाग की ट्रेकर टीम मौके पर पहुंची तो देखी कि तालाब में एक हाथी का बच्चा डूबा हुआ है।
ट्रेकर टीम ने अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणों की मदद से हाथी के बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बचाव का प्रयास करने के लिए पेट में भरे पानी को निकालने का प्रयास किया लेकिन उक्त हाथी के बच्चे की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद मौके पर पीएम किया गया और वहीं विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।

दल में थे 16 बच्चे

ट्रेकर टीम के अनुसार सुबह के समय उक्त तालाब में नहाने के लिए पहुंचे हाथियों के दल में 16 बच्चे थे और 36 नर व मादा हाथी थे। अन्य बच्चे तो तालाब से निकलने में सफल हो गए लेकिन उक्त बच्चा वहीं फंस गया।

Hindi News / Raigarh / CG Elephant Death: तालाब में डूबने से गई हाथी के बच्चे की जान, नहीं थम रहा हाथियों की मौत का सिलसिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.