रायबरेली

Farakka Train Accident: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने किया 5 लाख मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ

रायबरेलीOct 10, 2018 / 06:14 pm

Mahendra Pratap

Farakka Train Accident: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने किया 5 लाख मुआवजे का ऐलान

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। रायबरेली के पास हरचंदपुर में 9 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख व घायलों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजा देने की बात की है।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट कर कहा है कि दुर्घटना का शिकार हुए मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए गहरी संवेदना है। साथ ही कहा कि मृतकों के परिजनो को 5 लाख, घायलों को 1 लाख व मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हज़ार रु की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा व घायलों के लिए 50,000 रुपये का मुआवजा देने की बात कही है।
 

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1049888544297226240?ref_src=twsrc%5Etfw
घायलों को ले जाया गया अस्पताल

रेल हादसे के शिकार घायलों को लखनऊ भी रिफर किया गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य भी शुरू किया गया। यह हादसा रायबरेली से 6 किलोमीटर दूर हरिचंदपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ है, जब न्यू फरक्का एक्सप्रेस सुबह 4:30 बजे डिरेल हो गई। ट्रेन के डिब्बे लाइन से उछलकर दूर जा गिरे। मुकम्मल राहत कार्य की व्यवस्था तो नहीं की गई लेकिन मौके पर डायल 100 व एम्बुलेंस इस हादसे पर रायबरेली जिले की सांसद व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दुख जताया है।
कई ट्रेनों का बदला रूट

इस रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट भी बदला।

Hindi News / Raebareli / Farakka Train Accident: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने किया 5 लाख मुआवजे का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.