scriptखरीफ फसल बोने की तैयारी में जुटे किसान, 9910 किसानों ने 41 करोड़ का लिया कर्ज | Patrika News
बालोद

खरीफ फसल बोने की तैयारी में जुटे किसान, 9910 किसानों ने 41 करोड़ का लिया कर्ज

रबी फसल के बाद अब किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। कई किसान धान व अन्य फसलों की कटाई कर अब खरीफ सीजन में धान बोआई के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं। वहीं कृषि विभाग ने जिलेभर की सोसायटियों में खाद व धान के बीज भी उपलब्ध करा दिए हैं।

बालोदMay 03, 2024 / 11:16 pm

Chandra Kishor Deshmukh

रबी फसल के बाद अब किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। कई किसान धान व अन्य फसलों की कटाई कर अब खरीफ सीजन में धान बोआई के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं। वहीं कृषि विभाग ने जिलेभर की सोसायटियों में खाद व धान के बीज भी उपलब्ध करा दिए हैं।

Farming रबी फसल के बाद अब किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। कई किसान धान व अन्य फसलों की कटाई कर अब खरीफ सीजन में धान बोआई के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं। वहीं कृषि विभाग ने जिलेभर की सोसायटियों में खाद व धान के बीज भी उपलब्ध करा दिए हैं। हालांकि जितनी मात्रा में उपलब्ध कराया गया है, वह नाकाफी है। खाद, बीज लेने सोसायटियों में किसानों की भीड़ लग रही है। वहीं इस बार बीजों के दाम में भारी वृद्धि की वज़ह से भी किसान काफी परेशान हैं।

बैंक ने शासन के आदेश पर कर्ज देने किया शुरू

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुताबिक बैंक ने शासन के आदेश पर किसानों को एक अप्रैल से ऋण वितरण शुरू कर दिया है। अभी तक जिले भर के 9910 किसानों ने कुल 41 करोड़ 12 लाख रुपए का ऋण कृषि कार्य के लिए लिया है। नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है। फिलहाल किसान व्यस्त हो गए हैं। जून से मानसून सीजन भी शुरू हो जाएगा।

खेतों को तैयार करने व खाद बीज खरीदने लगी भीड़

किसानों का पूरा ध्यान अब अपने खेतों को तैयार करने में है। वर्तमान में ग्रीष्मकालीन धान की कटाई चल रही है। इस माह के अंत तक धान की कटाई लगभग पूरी हो जाएगी। सोसायटियों में किसान खाद व बीज लेने अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। सभी मानसून शुरू होने से पहले अपनी तैयारी पूर्ण कर लेना चाहते हैं।

यह भी पढ़े :

Balod News : भरदाकला के ठगड़ा बांध से निकाली जा रही मुरुम, सरपंच की लापरवाही या ठेकेदार की मनमानी

जानें जिले में खाद बीज की स्थिति

खाद – लक्ष्य – भंडारण – वितरण – शेष
यूरिया – 28,000 – 10773 – 1118 – 5655
सुपर – 7700 – 4135 – 282 – 3853
पोटास – 3700 – 1638 – 110 – 1528
डीएपी – 17400 – 4818 – 652 – 4166
इफको – 6000 – 844 – 116 – 728
कुल – 62,800 – 22,208 – 2278 – 19930

इस बार 62 हजार 800 मीट्रिक टन का लक्ष्य

मिली जानकारी के मुताबिक जिले में इस बार बीते साल की तुलना में अधिक खाद का भंडारण किया जा रहा है। इस बार 62 हजार 800 मीट्रिक टन खाद का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में 22 हजार 208 मीट्रिक टन खाद का भंडार हो चुका है तथा 2 हजार 278 मीट्रिक टन वितरण तथा 19 हजार 930 मीट्रिक टन शेष है।

Hindi News / Balod / खरीफ फसल बोने की तैयारी में जुटे किसान, 9910 किसानों ने 41 करोड़ का लिया कर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो