bell-icon-header
प्रयागराज

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) स्टाफ नर्स एलोपैथ प्रारंभिक परीक्षा 2023: प्रवेश पत्र जारी

यूपीपीएससी ने स्टाफ नर्स एलोपैथ प्रारंभिक परीक्षा– 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं। 19 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए 88,823 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिन्हें 5 जिलों में 192 परीक्षा केंद्रों में बैठाया जाएगा। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रयागराजDec 11, 2023 / 09:05 am

Pravin Kumar

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा– 2023 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पद और स्टाफ नर्स (महिला) के 2069 पद शामिल हैं। परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर को प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, और मेरठ में किया जाएगा, जिसमें 192 परीक्षा केंद्र होंगे। कुल 88,823 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जो पांच जिलों में बांटे गए हैं: प्रयागराज (13,758), लखनऊ (19,223), कानपुर नगर (21,807), गोरखपुर (18,116), और मेरठ (15,919)। परीक्षा 19 दिसंबर को इन शहरों में सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होकर 11:30 बजे तक चलेगी।
आयोग के अनुसचिव के अनुसार अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर्स का उपयोग करके आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र और अनुदेश डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि आयोग के अनुसार उपलब्ध हैं। प्रारंभिक परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) स्टाफ नर्स एलोपैथ प्रारंभिक परीक्षा 2023: प्रवेश पत्र जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.