bell-icon-header
प्रयागराज

UP Rain: यूपी में मॉनसून ने लिया यू टर्न, इन जिलों में हुई बारिश ने बिगाड़ी फसलें, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून यू-टर्न ले चुका है। प्रदेश में हो रही बारिश ने फसलों की स्थिती बिगाड़ दी है। खेतों में खड़ी फसल औंधे मुह गिर है। मौसम विभाग ने एस बार फिर से अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराजSep 27, 2024 / 08:45 pm

Prateek Pandey

यूपी में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

UP Rain: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव हुआ तो कई जगह-जगह धान की फसल गिर गई। गरज-चमक के साथ हुई झमाझम भारी बारिश ने लोगों को एक तरफ उमस से राहत मिली तो दूसरी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

यूपी में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर से साथ-साथ आसपास के इलाकों में शुक्रवार की रात से शनिवार तक के लिए गरज चमक के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पूर्वी, तराई और अवध क्षेत्र के लगभग 30 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ लगातार बहुत तेज बारिश हो रही है।

यूपी में कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम के कुछ-एक जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अगले कई घंटों तक जमकर बारिश होगी। एक तरफ जहां राजधानी लखनऊ में गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश का शुक्रवार तक जारी रही वहीं शुक्रवार शाम से शुरु हुई बारिश ने प्रयागराज में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें

‘कुंभ में मालगाड़ी भरकर गांजा भेज दो, खप जाएगी’, सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कर डाली अजब गजब मांग

मौसम वैज्ञानिक एम दानिश की मानें तो शनिवार को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहने वाला है। रविवार से बारिश के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश जारी रहने के आसार जताए गए हैं।

Hindi News / Prayagraj / UP Rain: यूपी में मॉनसून ने लिया यू टर्न, इन जिलों में हुई बारिश ने बिगाड़ी फसलें, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.