bell-icon-header
प्रयागराज

RAIN WEATHER: यूपी में आ गया मानसून, आज से होगी मुसलाधार बारिश

मंगलवार को मानसून का इंतजार खत्म हुआ और पूर्वांचल के रास्ते मानसून ने उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया। मानसून आते ही दर्जनों जिलों में बारिश और बिजली का दौर शुरू हो गया। मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि अगले दो तीन तक पूरे यूपी में मुसलाधार बारिश होगी।

प्रयागराजJun 26, 2024 / 08:19 pm

Krishna Rai

UP RAIN ALERT: मंगलवार को मानसून ने यूपी में इंट्री ली। इसी के साथ मंगलवार की शाम प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश भी हुई। पूर्वांचल के रास्ते यूपी में पहुंचे मानसून से प्रयागराज, मिर्जापुर, फतेहपुर, वाराणसी, जौनपुर, कौशांबी, सोनभद्र, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, गोंडा समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि मानसून की अरब सागर की हिस्से की शाखा की अधिक सक्रियता है। जिसके कारण मानसून ने मंगलवार को पूर्वांचल में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि अब मानसून पूरे उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से बढ़ेगा और अगले दो तीन दिन में भारी वर्षा होगी।
मानसून की इंटी के साथ ही शुरू हो गई बरसात
मानसून के यूपी में प्रवेश करते ही प्रयागराज मंडल के आस पास जिलों में भी मंगलवार शाम से ही बरतसा होने लगी। प्रयागराज में पूरी रात रिमझिम बारिश होती रही, और बिजली भी कडक़ड़ती रही। मौसम का हाल देख कर साफ लग रहा है कि अब यह बारिश रूकने वाली नहीं है।
किसानों में छाई खुशहाली, गावों से गुल रही बिजली
मंगलवार देर शाम प्रयागराज में शुरू हुई तेज बारिश को देख कर किसानों के चेहरे खिल उठे। समय से बारिश का मौसम मिलने के कारण अब धान की खेती बेहतर तरीके से की जा सकेगी। कहा जाता है कि बिना मौसमी बरसात के आए धान की खेती कर पाना संभव नहीं होता है। वहीं दूसरी ओर पहली बरसात में बिजली व्यवस्था ध्वस्त रही। कई गांव पूरी तरह से अंधेरे में रहे।

Hindi News / Prayagraj / RAIN WEATHER: यूपी में आ गया मानसून, आज से होगी मुसलाधार बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.