scriptUP: प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर के बाद अब इस मंदिर में भी लागू हुआ इस तरह का ड्रेस कोड | Patrika News
प्रयागराज

UP: प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर के बाद अब इस मंदिर में भी लागू हुआ इस तरह का ड्रेस कोड

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के समीप स्थित बंधवा बड़े हनुमान मंदिर में आरती के समय शामिल होना है। तो यह बात आपके लिए महत्वपूर्ण है कि अब मंदिर में ड्रेस कोड की व्यवस्था लागू हो गई है..

प्रयागराजMay 07, 2024 / 08:38 pm

Pravin Kumar

Hanuman Temple at Sangam
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुना तट के किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड की व्यवस्था तो पहले से ही लागू हो गई है। अब ड्रेस कोड की व्यवस्था प्रयागराज के संगम के समीप बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भी ड्रेस कोड की व्यवस्था लागू की गई है।
दरअसल मंदिर में आरती पारंपरिक होने के चलते परिधान का विशेष महत्व होता है। इसी तर्क के आधार पर मंदिर प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू किया है। मंदिर के आचार्य महंत के मुताबिक यह व्यवस्था केवल सुबह और शाम आरती के समय लागू होगी।
पुरुषों के लिए आरती के समय कमर में धोती और कांधे पर गमछा होना चाहिए। धोती किसी भी रंग की हो सकती है।महिलाओं के लिए साड़ी, सलवार सूट का पहनना अनिवार्य है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी का कहना है कि ड्रेस कोड का फैसला लिया गया। इससे लोगों के विचार शुद्ध रहते हैं। साथ ही अगर पूजा के वक्त सभी के वक्त एक हो तो मंदिर में एकरूपता रहेगी। वहीं मन भटकता नहीं है या व्यवस्था केवल आरती के समय रहेगी।

Hindi News/ Prayagraj / UP: प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर के बाद अब इस मंदिर में भी लागू हुआ इस तरह का ड्रेस कोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो