प्रयागराज

Students Protest: यूपी के इस जिले में बेरोजगार युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, पहले मुर्गा बने अब पकड़ लिया कान

Students Protest: उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। यहां धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के आंदोलन का आज छठवां दिन है। इनका विरोध करने का तरीका देख आप भी दंग रह जाएंगे।

प्रयागराजSep 10, 2024 / 08:36 pm

Prateek Pandey

Students Protest in Prayagraj

Students Protest: उत्तर प्रदेश प्रयागराज में शिक्षक दिवस के दिन से ही धरने पर बैठे क्षात्रों के विरोध का तरीका खूब चर्चा में है। शहर में पहले मुर्गा बन प्रदर्शन किया और अब कान पकड़ कर धरना दे रहे हैं।

छह सालों से कर रहे हैं भर्ती का इंतजार

शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी कोर्स करने के बावजूद अभ्यर्थी पिछले छह सालों से बेरोजगार घूम रहे हैं। शिक्षक भर्ती न होने से लंबे समय से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अब अनूठे अंदाज में प्रदर्शन कर अभ्यर्थी चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ सोमवार को अभ्यर्थी प्रयागराज में मुर्गा बने हुए दिखे थे तो आज यानी मंगलवार को कान पकड़कर धरने पर बैठे हैं। इनका ये अलग अंदाज लगातार चर्चा में बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

यूपी में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 17 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

सवा लाख शिक्षकों के पद खाली हैं

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश के बेसिक स्कूलों में अभी लगभग सवा लाख पद खाली हैं और लगभग अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य हैं। इस वजह से अधिकतर अभ्यर्थी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ तब तक वह अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों के धरने में दिल्ली के कुछ कोचिंग संस्थानों के टीचर भी शामिल हुए हैं।

Hindi News / Prayagraj / Students Protest: यूपी के इस जिले में बेरोजगार युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, पहले मुर्गा बने अब पकड़ लिया कान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.