scriptचलती ट्रेनों में एसपीजी करेगी चेकिंग, पहले दिन पकड़े गए 129 यात्री | SPG will conduct checking in running trains, 1 passenger caught on the first day | Patrika News
प्रयागराज

चलती ट्रेनों में एसपीजी करेगी चेकिंग, पहले दिन पकड़े गए 129 यात्री

चलती ट्रेनों में अब हर रोज एसपीजी स्पेशल परपज ग्रुप द्वारा सघन चेकिंग की जाएगी। बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई भी होगी।

प्रयागराजMay 07, 2024 / 07:59 am

Krishna Rai

बिना टिकट यात्रा करना या फिर बिना बुकिंग के सामान लेकर चलना अब यात्रियों के लिए भारी पड़ेगा। चलती ट्रेनों में इसकी जांच के लिए एसपीजी स्पेशल परपज ग्रुप लगाई गई है। इस टीम में रेलवे के वाणिज्य विभाग और आरपीएफ के जवान शामिल किए गए हैं। सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में एसपीजी ने काम करना शुरू कर दिया। पहले दिन बिना टिकट एवं अन्य मामलों में कुल 129 यात्री पकड़े गए। इन सभी से 67873 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशू कुमार शुक्ला ने बताया कि पहले दिन नेताजी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसपीजी द्वारा चेकिंग की गई थी। कुल 129 यात्री पकड़े गए और इसमें 27 बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ गए थे। सभी यात्रियों से जुर्माना वसूला गया था।

Hindi News/ Prayagraj / चलती ट्रेनों में एसपीजी करेगी चेकिंग, पहले दिन पकड़े गए 129 यात्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो