scriptHEAVY RAIN ALERT: भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट, 6 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी | school closed Alert of heavy rain and thunderstorm, schools closed till 6th July | Patrika News
प्रयागराज

HEAVY RAIN ALERT: भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट, 6 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी

मौसम बहुत तेजी से बदलने वाला है, और तेज तूफान के साथ वर्षा अपना प्रकोप दिखाएगी। वहीं भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई।

प्रयागराजJul 04, 2024 / 06:00 am

Krishna Rai

heavy rain alert
School Closed: यूपी के गोरखपुर जिले में डीएम ने बुधवार को कक्षा 1 से 8वीं तक की सभी स्कूलों को 6 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है। यह फैसला मौसम को देखते हुए लिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में (Heavy Rain) भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसे देखते हुए एहतियातन छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। जिलाधिकारी गोरखपुर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया है।
आपदा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकता है। जिसे डीएम ने गंभीरता से लिया है। उधर पिछले दिनों बारिश हो चुकी है। जिससे तापमान में काफी गिरावट आई, लेकिन अगले तीन दिनों में मौसम का पूर्वानुमान चौंकाने वाला है।

Hindi News/ Prayagraj / HEAVY RAIN ALERT: भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट, 6 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो