bell-icon-header
प्रयागराज

UPPSC की RO-ARO पेपर लीक की खिलाड़ी निकली बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल पारुल सोलोमन, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, मिले पुख्ता सबूत

RO ARO paper leak: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) परीक्षा में पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद एसटीएफ ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार प्रिंसिपल कुर्सी विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में आई थी।

प्रयागराजSep 26, 2024 / 09:10 pm

Krishna Rai

RO ARO Paper Leak: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा में पेपर लीक मामले में प्रयागराज एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। सबूत मिलने के बाद एसटीएफ ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम आरोपी प्रिंसिपल से पूछताछ करने में जुटी है। फरवरी 2024 में प्रश्न पत्र लीक मामले में पारुल का नाम सामने आया था। इसके बाद से ही एसटीएफ सबूत एकत्र करने में जुटी थी।
प्रिंसिपल की कुर्सी के विवाद के बाद चर्चा में आई थीं पारुल
RO ARO Paper Leak: बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल पद के लेकर मचे खींचतान के बाद जबरन चार्ज ग्रहण कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन चर्चा में आई थीं। कुछ लोगों ने प्रिंसिपल के कक्ष का ताला तोड़कर नए प्रिंसिपल को चार्ज ग्रहण कराया गया। इसके बाद पारुल ने छेड़खानी और मुकदमा वापसी के लिए धमकी समेत कई मामले में इसाई धर्मगुरु एडगर दान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
एडगर दान ने लगाया था पेपर लीक में शामिल होने का आरोप (RO ARO Paper Leak)
पारुल का वीडिओ वायरल होने पर स्पष्टीकरण देते हुए एडगर दान ने दावा किया कि पारुल सोलोमन का आरओ- एआरओ पेपर लीक मामले में नाम आया है। एसटीएफ इनको बार-बार बुला रही है, और यह नहीं जा रही हैं। इसके बाद इनको बर्खास्त कर दिया गया। नई प्रिंसिपल को नियुक्त किया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / UPPSC की RO-ARO पेपर लीक की खिलाड़ी निकली बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल पारुल सोलोमन, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, मिले पुख्ता सबूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.