मेले में अलग अलग शहरों से आने वाली ट्रेनें अलग अलग स्टेशन पर रुकेंगी। फिर उन स्टेशनों से श्रध्दालुओं को महाकुंभ स्थल यानी संगम तक जाना होग। जिसमें मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनों को नैनी व छिवकी स्टेशन पर रोका जाएगा। यहां से लगभग 11 किलोमीटर पर संगम तक जाना होगा। इसके अलावा लखनऊ और अयोध्या की ओर से आने वाली ट्रेनों को फाफामऊ और संगम स्टेशन पर रोका जाएगा। वाराणसी गोरखुपर आदि रूट से आने वाले यात्रियों को झूंसी और रामबाग स्टेशन पर उतरना होगा।
विंध्याचल मिर्जापुर और चुनार की ओर जाने वाली ट्रेनें नैनी और प्रयागराज जंक्शन से मिलेंगी। कानुपर, भरवारी, सिरथू, फतेहपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से मिलेंगी। जबलपुर, मानिकपुर, डभैरा, सतना, झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, नैनी व छिवकी स्टेशन से मिलेंगी। लखनऊ, बरेली, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन से मिलेंगी। इसी तरह वाराणसी, ज्ञानपुर, बलिया, भटनी और गोरखपुर जाने के लिए ट्रेनें रामबाग और झूंसी स्टेशन से मिलेंगी।