Prayagraj junction: प्रयागराज जंक्शन पर लावारिस बैग की सूचना से सभी हैरान थे। हालाकि आरपीएफ के जवनों ने खोलकर देखा तो उसमें शराब की 332 बोतलें थीं। अंदाजा लगाया कि यह किसी तस्कर का बैग था और उसने आरपीएफ के जवानों को वहां देख बैग छोडक़र फरार हो गया। शराब बरामद करते हुए आरपीएफ ने जीआरपी को शराब सुपुर्द कर दिया। मामले में जीआरपी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।