प्रयागराज

उत्तर मध्य रेलवे के इस जंक्शन पर आज से बदल जाएगा 103 ट्रेनों का प्लेटफार्म, जाने पूरा विवरण

यूपी के प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार से 103 ट्रेनों का प्लेटफार्म बदल जाएगा। ये ट्रेने पूर्व से आने वाले प्लेटफार्मों के बजाय अब नए प्लेटफार्म पर आकर रूकेंगी।

प्रयागराजJun 12, 2024 / 07:00 am

Krishna Rai

प्रयागराज जंक्शन (prayagraj junction) पर हो रह पुनर्विकास के चलते प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर आने वाली 103 ट्रेनों का प्लेटफार्म बदला जा रहा है। इसमें कई ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 3, 6, 7 और कुछ 9 तथा 10 से आवागमन करेंगी। इसमें वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत, राजेंद्र नगर राजधानी और भागलपुर गरीबरथ, मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस, पुरी एक्सप्रेस, अगरतला राजधानी, सियालदह राजधानी, हावड़ा राजधानी अब प्लेट फार्म नंबर 7 पर आएंगी। भुवनेश्वर राजधानी, हावड़ा-नई दिल्ली एक्सपे्रस, जागबनी एक्सप्रेस, सरनाथ आदि ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 7 पर आएंगी। प्लेटफार्मों के बदलाव की पूरी सूची उत्तर मध्य रेलवे ने मंगलवार को जारी की।
इन ट्रेनों में बैठने और उतरने वाले सभी यात्रियों को अब 12 जून से 26 जुलाई तक नए प्लेट फार्म पर जाना होगा। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर पुनर्विकास प्रक्रिया में पिलर का निर्माण कार्य किया जाएगा।
इन ट्रेनों का बदला प्लेटफार्म
पटना राजधानी एक्सप्रेस-7, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस-6, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस -7, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस-7, पवन एक्सप्रेस- 10, जय नगर एक्सप्रेस-8, रीवा एक्सप्रेस-7, मगध एक्सप्रेस-8, पुरी एक्सप्रेस-8, वंदे भारत-7, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस-8, चौरी चौरा एक्सप्रेस-7, सारनाथ एक्सप्रेस-8, जोगबनी एक्सप्रेस-8, कालका हावड़ा एक्सप्रस-7, महानंदा एक्सप्रेस-8, सिकंदराबाद एक्सप्रेस-9, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-10, डिबू्रगढ़ राजधानी-7, सियालदह राजधानी-7, हावड़ा राजधानी-7 और भुवनेश्वर राजधानी-8

Hindi News / Prayagraj / उत्तर मध्य रेलवे के इस जंक्शन पर आज से बदल जाएगा 103 ट्रेनों का प्लेटफार्म, जाने पूरा विवरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.