प्रयागराज में संगम की रेती पर बसंत पंचमी संतों की धूनी तपस्या शुरू हो गई है। खाक चौक में बसा तपस्वी नगर इसका केंद्र बना हुआ है। तपस्वी नगर के शिविरों में त्यागी परंपरा के संत पंच अग्नि तपस्या में लीन हैं।
•Feb 15, 2024 / 12:47 pm•
Upendra Singh
माघ मेले में बसंत पंचमी से धुनी तपस्या शुरू हो गई।
साधु संत उपले का घेरा बनाकर पूजा करते हैं और धुनी लगाकर अनुष्ठान करते हैं।
साधु संत उपले का घेरा बनाकर पूजा करते हैं और धुनी लगाकर अनुष्ठान करते हैं।
तपस्या के दौरान कोई भी संत महात्मा पानी नहीं पीते हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Prayagraj / तस्वीरें: माघ मेले में संत अग्नि तपस्या में लीन, देखें आनोखा तप