bell-icon-header
प्रयागराज

प्रयागराज– लखनऊ हाईवे में वन विभाग और पुलिस की इस योजना के तहत् पकड़े गए कछुआ तस्कर

जानिए कैसे वन विभाग और पुलिस ने नवाबगंज में रात्रि के समय कछुओं की तस्करी का सफलतापूर्वक खुलासा किया है और कछुआ तस्करों को गिरफ्तार करके इससे कैसे रोका गया है।

प्रयागराजDec 09, 2023 / 02:48 pm

Pravin Kumar


प्रयागराज में, शुक्रवार रात, वन विभाग की टीम ने नवाबगंज पुलिस के सहयोग से कछुओं की तस्करी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। तस्करी के लिए पिकअप से लिए जा रहे कछुओं की खेप को बरामद कर लिया गया है और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट किया है कि कछुआ तस्कर प्रयागराज लखनऊ हाईवे से चल रहे लगभग 800 कछुए पिकअप वाहन के साथ जगदीशपुर अमेठी से पश्चिम बंगाल की दिशा में जा रहे थे।
सूचना के अनुसार, मुखबिर के साथ वन विभाग की टीम ने नवाबगंज टोल प्लाजा पर घेराबंदी की और पिकअप को रोक लिया। कछुआ तस्करों को रात में नवाबगंज थाना में हिरासत में रखा गया है। प्रयागराज का नवाबगंज थाना प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर स्थित है। सुबह, वन विभाग की टीम ने तस्करों को लेकर प्रयागराज शहर की ओर रवाना हुई। बरामद किए गए कछुओं का वजन करीब पांच कुंतल बताया जा रहा है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज– लखनऊ हाईवे में वन विभाग और पुलिस की इस योजना के तहत् पकड़े गए कछुआ तस्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.