प्रयागराज

कुम्भ-2025 और भी भव्य एवं दिव्य रूप से हो आयोजित, इसके लिए रूपरेखा करें तैयार अधिकारी- मंत्री जयवीर सिंह

मंत्री जयवीर सिंह ने समीक्षा बैठक के बाद नगर विकास विभाग एवं पीसीटीएसएल द्वारा संचालित होने वाली 14 अतिरिक्त वातानुकूलित इलेक्ट्रानिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर जनपद की जनता को समर्पित किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रानिंक बसों के संचालन से प्रदूषण में कमी, पर्यावरण के संरक्षण और डीजल के आयात में कमी आयेंगी। आगे कहा कि कुम्भ से पूर्व प्रयागराज को हम हैलीपोड की सुविधा देने का जा रहे है।

प्रयागराजAug 25, 2022 / 11:27 pm

Sumit Yadav

कुम्भ-2025 और भी भव्य एवं दिव्य रूप से हो आयोजित, इसके लिए रूपरेखा करें तैयार अधिकारी- मंत्री जयवीर सिंह

प्रयागराज: यूपी सरकार के प्रयागराज मंडल प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सर्किट हाउस पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुम्भ-2025 पिछले कुम्भ से भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित हो, इसके लिए रूपरेखा तैयार कर सभी अधिकारी अभी से जुट जाए। देश- दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका भी ध्यान देकर खाका तैयार करें। 2025 में होने वाले कुंभ पिछले कुम्भ से दिव्य और भव्य होगा।
इलेक्ट्रॉनिक बसों को दिखाया हरि झंडा

मंत्री जयवीर सिंह ने समीक्षा बैठक के बाद नगर विकास विभाग एवं पीसीटीएसएल द्वारा संचालित होने वाली 14 अतिरिक्त वातानुकूलित इलेक्ट्रानिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर जनपद की जनता को समर्पित किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रानिंक बसों के संचालन से प्रदूषण में कमी, पर्यावरण के संरक्षण और डीजल के आयात में कमी आयेंगी। आगे कहा कि कुम्भ से पूर्व प्रयागराज को हम हैलीपोड की सुविधा देने का जा रहे है। कर्जन ब्रिज पर गंगा गैलरी, म्यूजियम के रूप में और पर्यटन की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीकी के रूप में विकसित करने जा रहे है।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

सर्किट हाउस के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंत्री जयवीर सिंह ने पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं मार्गों के मरम्मत/पैचिंग के कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि लगातार क्षतिग्रस्त मार्गों के सम्बंध में शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी क्षतिग्रस्त मार्गों का चिन्हीकरण कर उसे दुरूस्त करायें साथ ही जनप्रतिनिधिगणों से क्षतिग्रस्त मार्गों की सूची लेकर उन सड़कों को भी दुरूस्त कराएं।
यह भी पढ़ें

पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को जान से मारने की धमकी, यूपी टॉप बाहुबली का नाम आया सामने

आगे कहा कि पीडब्लूडी के अधिकारियों को जनपद में कराये जा रहे कार्यों को निर्धारित समय के अंदर ही गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने पीडब्लूडी सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि साफ व ईमानदार छवि वाले ठेकेदारों से ही कार्य करायें। जनपद में 50 लाख रूपये से अधिक की परियोजनाओं वयोजनाओं की समीक्षा की गई।

Hindi News / Prayagraj / कुम्भ-2025 और भी भव्य एवं दिव्य रूप से हो आयोजित, इसके लिए रूपरेखा करें तैयार अधिकारी- मंत्री जयवीर सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.