प्रयागराज

Indian Railways: प्रयागराज मंडल की ये तीसरी रेल लाइन फिट,चालू होने पर इन राज्यों को मिलेगा फायदा

प्रयागराज मंडल के प्रयागराज छिवकी करछना खंड की नवनिर्मित 8 किमी तीसरी लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त सेंट्रल सर्किल मनोज अरोड़ा ने निरीक्षण किया इस रेल लाइन के खुलने से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,असम आदि से आने वाली ट्रेनों को मिलेगा ज्यादा फायदा..

प्रयागराजOct 19, 2023 / 09:40 am

Pravin Kumar

Indian Railways News:भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओ के साथ नए भारत के नए विजन को ध्यान में रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और विकास पर तेजी से काम कर रहा है इसी के तहत आज उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज छिवकी –करछना खंड की नवनिर्मित तीसरी लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त सेंट्रल सर्किल मनोज अरोड़ा द्वारा निरीक्षण किया गया। यह लाइन प्रयागराज –दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तीसरी लाइन परियोजना का हिस्सा है। जिस सेक्शन को खोला गया है वह डीडीयू से प्रयागराज छिवकी का प्रथम सेक्शन है जिसकी दूरी 8 किमी की हैं।
निरीक्षण के दौरान

रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ओचई, ब्रिज, ट्रैक –पॉइंट्स आदि सभी इंस्टॉलेशन तथा उनकी कार्य क्षमता की गहनता से परख की गई। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्रॉली के माध्यम से सभी प्रकार के छोटे बड़े नए संस्थापनो को बारीकी से देखा।
यंहा से हुई निरीक्षण की शुरुवात

प्रयागराज छिवकी से निरीक्षण प्रारंभ कर रेल संरक्षा आयुक्त ने सर्वप्रथम प्रयागराज छिवकी स्टेशन यार्ड का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने करछना यार्ड का, लेवल क्रॉसिंग संख्या 31, 32 एवं 34 का अवलोकन करते हुए, संख्या 20 का भी संरक्षा की दृष्टि से जायजा लिया।
110 किमी प्रति घंटे से दौड़ी ट्रेन

निरीक्षण के बाद नई रेल लाइन पर 110 प्रति घंटे की अधिक रफ्तार से स्पीड ट्रेन के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता राइडिंग क्वालिटी आदि की परख ली गई इस दौरान संरक्षा संबंधित सभी संस्पाथनों का सघन निरीक्षण का परख की गई।
सुजीत कुमार
उप मुख्य अभियंता निर्माण प्रथम

आज प्रयागराज छिवकी–करछना 8 किमी के सेक्शन का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया।इस सेक्शन के खुलने से हावड़ा, बिहार की ओर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को काफी निजात मिलेगी ये ट्रेनें अब आउटर में नहीं फसेंगी। करछना तहसील के पांच गांवो की जमीन अधिग्रहण के बाद इस सेक्शन को खोलने में सफलता मिली हैं।

Hindi News / Prayagraj / Indian Railways: प्रयागराज मंडल की ये तीसरी रेल लाइन फिट,चालू होने पर इन राज्यों को मिलेगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.