bell-icon-header
प्रयागराज

रेलवे के रिवाइज्ड बजट में एनसीआर हुआ मालामाल, विकास के लिए मिले 89 अरब 61 करोड़

Indian Railway Revised Budget: रेलवे मंत्रालय ने उत्तर मध्य रेलवे के लिए 89 अरब 61 करोड़ रुपए का संशोधित बजट जारी किया।

प्रयागराजAug 18, 2024 / 11:21 am

Sanjana Singh

Indian Railway Revised Budget

Indian Railway Revised Budget: आम बजट जारी होने के लगभग एक महीने बाद रेलवे ने संशोधित पिंक बुक जारी की। इस बार रेल मंत्रालय ने उत्तर मध्य रेलवे को 89 अरब 61 करोड़ 80 लाख 84 हजार रुपए का बजट दिया है, जिसे इस वित्तीय वर्ष में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उपयोग किया जाएगा। पहले जारी पिंक बुक में 95 अरब 46 करोड़ 2 लाख 49 हजार रुपए का बजट निर्धारित किया गया था। संशोधित पिंक बुक में एनसीआर का बजट 5 अरब 84 करोड़ 21 लाख 65 हजार रुपए कम कर दिया गया है।
पिंक बुक में दोहरीकरण पर 27 अरब, 84 करोड़ 14 लाख आठ हजार रुपए की राशि दी है। वहीं रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए आठ अरब 60 करोड़ की राशि नई रेलवे लाइन के लिए जारी की है। पुल और सुरंग के ऊपर एक अरब 69 करोड़ 75 लाख 71 हजार रुपए की राशि जारी की है। सिग्नल को सुदृढ़ करने के ऊपर पांच अरब एक करोड़ रुपए, विद्युतीकरण पर 15 करोड़ रुपए, कर्मचारी कल्याण पर 46 करोड़ 47 लाख 69 हजार रुपए का बजट दिया है।

मुगलसराय-प्रयागराज 150 किमी रेलवे लाइन का बजट

प्रयागराज से मुगलसराय के बीच 150 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए तीन अरब रुपए का बजट दिया है, जिससे इस परियोजना की गति बढ़ेगी। प्रयागराज से कानपुर के बीच आरओबी और आरयूबी के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए, और मुगलसराय से प्रयागराज के बीच आरओबी और आरयूबी के लिए पांच करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। इसके अलावा, प्रयागराज से दीनदयाल उपाध्याय के बीच स्लीपर नवीनीकरण के लिए 16 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड STF का बड़ा एक्शन, चार करोड़ की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, बरेली से नेपाल करनी थी सप्लाई

यात्री सुविधा पर 788.70 करोड़ खर्च होंगे

पिछले माह जारी बजट से रिवाइज्ड पिंक बुक में तमाम कार्यों में कटौती कर दी गई है। दोहरीकरण पर जहां पिछले माह पिंक बुक में 3669 करोड़ रुपए दिया था, वहीं अब 2784 करोड़, यात्री सुविधा पर पहले 951 करोड़ का बजट दिया था तो अब 788.70 करोड़ का बजट दिया गया है। वहीं गेज परिवर्तन पर बजट 590 करोड़ से बढ़ाकर 840.75 करोड़ किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / रेलवे के रिवाइज्ड बजट में एनसीआर हुआ मालामाल, विकास के लिए मिले 89 अरब 61 करोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.