bell-icon-header
प्रयागराज

UP RAINS: 5 दिनों तक चलेगी भारी बारिश उसके बाद होगी मॉनसून की विदाई, वज्रपात और तेज हवाओं से बढ़ेगी मुसीबत

IMD Weather Alert Heavy Rain Alert in UP: सितंबर का आधा महीना से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन अधिकांश राज्य अभी भी बारिश की मार झेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के फिलहाल अभी थमने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक 30 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं। विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना के बीच येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है. इसके अलावा तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

प्रयागराजSep 20, 2024 / 09:03 am

Krishna Rai

IMD Weather Alert Heavy Rain Alert in UP: इस साल बारिश ने अपना कई रूप दिखाया है। फिलहाल इस समय वर्षा रौद्र रूप में चल रही है। जबकि यह मॉनसून के विदाई का समय है, और इस समय मानसून अपने पूरे रंग में है। शुक्रवार को भी मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि अभी अगले ५ से ६ दिन तक बारिश और तूफान का दौर जारी रहेगा। हालकि मौसम जानकारों के अनुसार पिछले एक सप्ताह से बारिश का बड़ा कारण यागी तूफान है। यागी ने मॉनसून को गति और बल दोनों दिया। जिसके कारण पिछले एक सप्ताह से बारिश और तूफान का सिलसिला शुरू हुआ है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना IMD Weather Alert Heavy Rain Alert in UP
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को रामपुर, हरदोई, बदायूं, अमरोहा, संभल, बिजनौर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, मुरादाबाद, बरेली में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा विभाग ने कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, काशीराम नगर, एटा, इवाटा, कानपुर, और जालौन में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मानसून जल्द लेगा विदाई
IMD Weather Alert Heavy Rain Alert in UP: यूपी समेत देश के कई राज्यों में जाता हुआ मॉनसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, ज्यादातर हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होने वाली है, और कुछ दिनों बाद देश से मॉनसून की पूरी तरह से वापस लौट जाएगा। पिछले दो दिनों में बारिश से तापमान भी कम हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Hindi News / Prayagraj / UP RAINS: 5 दिनों तक चलेगी भारी बारिश उसके बाद होगी मॉनसून की विदाई, वज्रपात और तेज हवाओं से बढ़ेगी मुसीबत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.