12 राहत शिविर सक्रिय जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से पानी आने की वजह से पानी काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसके दृष्टिगत 12 राहत शिविरों को क्रियाशील रखा गया है। 03 राहत शिविरों में काफी संख्या में बाढ़ से प्रभावित परिवार आ चुके है। राहत चैकियों पर पुलिस पेट्रोलिंग, नाव की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें करा दी गयी है।
प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राहत शिविर बनाये गये है, जहां पर जरूरत पड़ने पर बाढ़ से प्रभावित लोगो को वहां पर शिफ्ट कर दिया जायेगा। उन्होंने जल स्तर की स्थिति के मद्देनजर सभी राहत शिविरों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए है तथा नाव से लाउड स्पीकर के माध्यम से सभी लोगो को पहले से ही तैयार करके राहत शिविरों में लाने का निर्देश भी दिया है।
यह भी पढ़ें