प्रयागराज

प्रयागराज में बाढ़: जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने का दिया निर्देश

प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राहत शिविर बनाये गये है, जहां पर जरूरत पड़ने पर बाढ़ से प्रभावित लोगो को वहां पर शिफ्ट कर दिया जायेगा। उन्होंने जल स्तर की स्थिति के मद्देनजर सभी राहत शिविरों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए है तथा नाव से लाउड स्पीकर के माध्यम से सभी लोगो को पहले से ही तैयार करके राहत शिविरों में लाने का निर्देश भी दिया है।

प्रयागराजAug 25, 2022 / 05:07 pm

Sumit Yadav

प्रयागराज में बाढ़: जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों पर मूलभूत सुविधाओं का व्यवस्था करने या दिया निर्देश

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में गंगा-यमुना उफान है। दोनों नदियों में जलस्तर बढ़ने की रफ्तार को देखते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को एनी बेसेंट गर्ल्स इंटर कालेज, छोटा बघाड़ा बाढ़ राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर रह रहे लोगों से खाने, पीने के पानी, साफ-सफाई, बिजली, पंखे आदि की जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी ने सम्बंधित राहत शिविर के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहे। उन्होंने वहां पर रह रहे लोगो से बात भी की। मेडिकल टीम, बच्चों के दूध, बिस्कुट व ससमय नाश्ता एवं खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
12 राहत शिविर सक्रिय

जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से पानी आने की वजह से पानी काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसके दृष्टिगत 12 राहत शिविरों को क्रियाशील रखा गया है। 03 राहत शिविरों में काफी संख्या में बाढ़ से प्रभावित परिवार आ चुके है। राहत चैकियों पर पुलिस पेट्रोलिंग, नाव की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें करा दी गयी है।
प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राहत शिविर बनाये गये है, जहां पर जरूरत पड़ने पर बाढ़ से प्रभावित लोगो को वहां पर शिफ्ट कर दिया जायेगा। उन्होंने जल स्तर की स्थिति के मद्देनजर सभी राहत शिविरों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए है तथा नाव से लाउड स्पीकर के माध्यम से सभी लोगो को पहले से ही तैयार करके राहत शिविरों में लाने का निर्देश भी दिया है।
यह भी पढ़ें

गंगा-यमुना उफान पर, खतरे के निशान के करीब जलस्तर, बाढ़ के चपेट में 100 से अधिक गांव, सड़कों पर चलने लगी नाव

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को भी एलर्ट स्थिति में रहते हुए बाढ़ की स्थिति की लगातार मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा तथा जो लोग बाढ़ से प्रभावित होने वाले है, उन्हें पहले से ही राहत शिविरों में व्यवस्थित कर दे तथा पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में बाढ़: जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने का दिया निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.