bell-icon-header
प्रयागराज

सीएम योगी के पक्ष में उतरे राजा भैया के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, भानवी सिंह को दिया करारा जवाब

Dispute between Raja Bhaiya’s wife and Akshay Pratap: उत्तर प्रदेश के कुंडा प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह इस समय सुर्खियों में चल रही हैं। उन्होंने यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ से खुद मिलने के लिए समय मांगा था और प्रतापगढ़ के कई नेताओं से सीएम योगी की मुलाकात पर सवाल भी खड़ा किया था। इसके बाद राजा भैया की पार्टी के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने ट्वीट कर भानवी सिंह को करारा जवाब दिया है।

प्रयागराजSep 07, 2024 / 08:53 pm

Krishna Rai

Dispute between Raja Bhaiya’s wife and Akshay Pratap: कुंडा प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और राजा भैया के ही पार्टी के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के बीच सीधी तकरार चल रही है। थोड़े ही दिन पहले भदरी रियासत की बहु भानवी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और सीएम योगी की मुलाकात पर सवाल खड़ा किया था। जिसके जवाब में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने ट्वीट कर भानवीर सिंह को करारा जवाब दिया और उन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। साथ ही अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह के लिए यह भी कहा कि यदि राजनीति करने का चस्का है तो खुलकर मैदान में आए पर्दे के पीछे से छल प्रपंच करने से कुछ हासिल नहीं होगा।
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी कुमारी सिंह के लिए लिखी बड़ी बात

भानवी कुमारी जी, आप जिस EOW की आप बात कर रही हैं, उसी को लिखे शिकायती पत्र में स्वयं आपकी माता जी आपके चरित्र का बखान कर रही हैं।
आपकी मां श्रीमती मंजुल सिंह ने लिखा है, भानवी कुमारी सिंह से मैंने रिश्ता तोड़ लिया है, वो मेरी संपत्ति हथियाने के लिए लगातार मुझे प्रताड़ित करती रहती है। जायदाद हथियाने के लिये भानवी ने मेरे साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है। उसने मेरी बेटी होते हुए भी मेरे साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया है, कि मैं आज भी लगातार आतंक और भय के साये में जी रही हूं।
भानवी सिंह के लिए आगे और क्या लिखा अक्षय प्रताप सिंह ने
आप हमेशा महिला अधिकारों की दुहाई देती रहती हैं, चंद रुपयों के लिए अपनी मां को मारने पीटने में आपका हाथ नहीं कांपा? श्रीमती मंजुल सिंह महिला नहीं हैं? मुख्यमंत्री जी की छवि और कार्यशैली बेद़ाग़ है, एक विरोधी राजनैतिक दल के इशारे पे उनकी छवि धूमिल करने का ये कुत्सित प्रयास बंद करें। राजनीति में आने का चस्का है तो खुलकर मैदान में आएं। पर्दे के पीछे से छल और प्रपंच से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
भानवी सिंह के लिए किया गया अक्षय प्रताप सिंह का ट्वीट
सीएम योगी के लिए भानवी सिंह ने लिखी थी यह बात
Dispute between Raja Bhaiya’s wife and Akshay Pratap: 29 अगस्त को सीएम योगी से जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. केएन ओझा ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।उनके साथ उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अक्षय प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ जिले के बागिंज विधानसभा से जनसत्ता दल के विधायक विनोद सरोज और प्रतापगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी कुलदीप पटेल भी मौजूद रहीं। सीएम योगी की सोशल मीडिया टीम ने इनकी फोटो शेयर की। इसके बाद उस फोटो को कोट करते हुए भदरी रियासत की बहू और राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर ही सीएम योगी को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने यह भी लिखा था कि “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आप हमारे आदरणीय हैं। आप राज्य के मुखिया के नाते किसी से भी मिल सकते हैं। लेकिन आप जिस शख़्श से मिल रहे हैं वे हमारे और हमारी बेटी के साथ इकोनॉमिक फ्रॉड के मामले में आरोपी भी हैं। इनके ऊपर आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली में केस चल रहा है। लगातार मेरे और मेरी बेटी के खिलाफ अक्षय प्रताप सिंह षड्यंत्र कर रहे हैं।

Hindi News / Prayagraj / सीएम योगी के पक्ष में उतरे राजा भैया के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, भानवी सिंह को दिया करारा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.