इलाहाबाद. आन्ध्र प्रदेश व तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिलीप बाबा साहब भोसले इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस नियुक्त हुए हैं। चीफ जस्टिस डी.वाई.चन्द्रचुड़ के सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त होने के बाद से इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद रिक्त चल रहा था।
सीनियर जज जस्टिस वी.के.शुक्ला कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे हैं। भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश पर इस पद के लिए जस्टिस डी.बी.भोसले के नाम पर मुहर लगा दी है।
जस्टिस डी.बी.भोसले का जन्म 24 अक्टूबर 1956 को हुआ। उन्होंने अपनी एलएलबी की डिग्री गर्वनमेंट लाॅ कालेज मुम्बई से पास की। उसके बाद जून 1980 में इन्होंने वकालत शुरू कर दी। चीफ जस्टिस भोसले बाम्बे हाईकोर्ट में वकील रहे। 22 जनवरी 2001 को वह बाम्बे हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए। 6 जनवरी 2012 को उनका बतौर जज कर्नाटक हाईकोर्ट में तबादला हो गया। चीफ जस्टिस भोसले बाम्बे में असिस्टेंट गर्वनमेंट प्लीडर व असिस्टेंट प्राजीक्यूटर भी रहे। जस्टिस भोसले का विवाह 26 अप्रैल 1982 को श्रीमती अरूंधती से हुआ। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। और मुम्बई में रहते हैं।
Hindi News / Prayagraj / दिलीप बाबा साहब भोसले बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस