scriptकल बुधवार को फिर प्रयागराज आ रहे सीएम योगी, देखेंगे महाकुम्भ और पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां | CM Yogi is coming to Prayagraj tomorrow on Wednesday, will see the preparations for Maha Kumbh and PM Modi program | Patrika News
प्रयागराज

कल बुधवार को फिर प्रयागराज आ रहे सीएम योगी, देखेंगे महाकुम्भ और पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां

CM Yogi in prayagraj: सीएम योगी पिछले पंद्रह दिनों में तीसरी बार प्रयागराज आ रहे हैं। दो दिन पहले वह प्रयागराज आए थे और लगभग छह घंटे शहर में रहकर मेले के कई कामों को देखा था।

प्रयागराजDec 10, 2024 / 11:54 pm

Krishna Rai

CM yogi in prayagraj: 13 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे। इस दौरान पीएम द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ के लिए कराए गए हजारों करोड़ रुपए की दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसी दौरान पीएम श्रृंगवेर पुर में बने निषादराज और भगवान राम की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। पिछले कई दिनों से पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां भी चल रही हैं। एसपीजी और पीएमओ की टीम ने कार्यक्रम स्थल को अपने निगरानी में रखा है।
सीएम देखेंगे कार्यक्रम की तैयारियां
CM yogi in prayagraj: पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम योगी बुधवार को दोपहर 11 बजे प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान वह महाकुम्भ के कार्यों के साथ मोदी के कार्यक्रम के तैयारियों का भी हाल जानेंगे। इसके अलावा सीएम द्वारा प्रयागराज के अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी।

Hindi News / Prayagraj / कल बुधवार को फिर प्रयागराज आ रहे सीएम योगी, देखेंगे महाकुम्भ और पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां

ट्रेंडिंग वीडियो