scriptबसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, क्यों लिया शख्त निर्णय? | BSP supremo Mayawati removed her successor Akash Anand from all posts, why did she take this tough decision? | Patrika News
प्रयागराज

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, क्यों लिया शख्त निर्णय?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त किए जाने के बाद पार्टी नेताओं में खलबली मच गई है।

प्रयागराजMay 07, 2024 / 10:14 pm

Krishna Rai

यूपी की राजनिति से जुड़ी बड़ी खबर है। मायावती ने अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। अब वह मायावती के उत्तराधिकारी भी नहीं हैं। आकाश आनंद अब बसपा के नेशनल कोआर्डिनेअर पद पर भी नहीं हैं। मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता करार दिया है। आकाश आनंद पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज हुए एफआइआर के बाद मायावती ने अपने ही भतीजे पर बड़ी गाज गिरा दी है। अब वो मायावती के वारिस भी नहीं रहेंगे।

Hindi News/ Prayagraj / बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, क्यों लिया शख्त निर्णय?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो