उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को दो महिला बाहुबलियों की तलाश है। इनमें एक माफिया अतीक अहमद की 50 हजार की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन है और दूसरी उसकी मददगार महिला हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी है। उमेश पाल हत्याकांड में इन दोनों महिलाओं की भूमिका के बारे में एसटीएफ को कुछ जानकारियां मिली हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर मुंडी पासी की तस्वीर भी वायरल हो रही है।
पुलिस को शक मुंडी पासी देती है शाइस्ता को हर खबर
आखिर यह मुंडी पासी है कौन, जो शाइस्ता परवीन की हर संभव मदद में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की हत्या से पहले शाइस्ता ने खुद लेडी डॉन मुंडी पासी से मुलाकात की थी। इस दौरान अतीक का गनर एहतेशाम भी साथ में था। अब फरारी के दौरान यह गनर और लेडी डॉन ही हैं, जो शाइस्ता को हर बात की खबर दे रही हैं।
आखिर यह मुंडी पासी है कौन, जो शाइस्ता परवीन की हर संभव मदद में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की हत्या से पहले शाइस्ता ने खुद लेडी डॉन मुंडी पासी से मुलाकात की थी। इस दौरान अतीक का गनर एहतेशाम भी साथ में था। अब फरारी के दौरान यह गनर और लेडी डॉन ही हैं, जो शाइस्ता को हर बात की खबर दे रही हैं।
पुलिस को इसके अलावा पुख्ता इनपुट मिले हैं। इस इनपुट के आधार पर पुलिस टीमों ने शाइस्ता के साथ ही मुंडी पासी की भी तलाश शुरू कर दी है। आपराधिक प्रवृति की महिला मुंडी पासी की तलाश में पुलिस ने कछार में कई बार दबिश भी दी है, लेकिन वह अपने घर और ठिकाने से फरार है। बताया जा रहा है कि मुंडी के खिलाफ करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं और वह जमानत पर बाहर है।
यह भी पढ़ें
LPG पर बड़ी राहत…आज से 171 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें क्या है आपके शहर में गैस सिलेंडर का रेट?
4 साल से ढूंढ रही पुलिसयूपी की यह मोस्ट वॉन्टेड लेडी डॉन को पुलिस 4 साल से ढूंढ रही है। मुख्य रूप से उसपर करीब 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में शामिल होने का आरोप है। यूपी पुलिस के अलावा देश की कई एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं। अब पुलिस के हाथ उसकी एक तस्वीर लगी है। जिसके बाद पुलिस के लिए उसे ढूंढने की राह आसान हो सकती है।
इकलौती अपराधी महिला जिसपर इतना बड़ा इनाम
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मददगार के तौर पर धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी को STF तलाश रही है। मुंडी पासी भी लंबे समय से फरार है और पुलिस को उसकी खोज में है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंडी पासी का असल नाम दीप्ति बहल है जिसपर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मददगार के तौर पर धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी को STF तलाश रही है। मुंडी पासी भी लंबे समय से फरार है और पुलिस को उसकी खोज में है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंडी पासी का असल नाम दीप्ति बहल है जिसपर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।
यह ऐसी इकलौती अपराधी महिला है जिसपर इतना बड़ा इनाम रखा गया है। सूत्रों की मानें तो मुंडी पासी पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। छोटे-मोटे अपराधों से उसपर कई हजार करोड़ रुपए की ठगी में शामिल होने के आरोपों में मामले दर्ज हैं।