bell-icon-header
प्रयागराज

प्रयागराज में भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का ही धरना प्रदर्शन

यूपी के प्रयागराज में डीएम कार्यालय के बाहर, बीजेपी के ही नेताओं ने दिया भ्रष्टाचार के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन आखिर क्या हैं इसकी वजह

प्रयागराजDec 09, 2023 / 04:00 pm

Pravin Kumar

झारखंड में, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपए बरामद होने की घटना के संबंध में, बीजेपी ने शनिवार को पूरे देश और प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। प्रयागराज में भी डीएम कार्यालय के बाहर बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तरदाता बताए जाने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस लंबे समय से केंद्र सत्ता में नहीं है, फिर भी कांग्रेस के नेताओं के घरों से काला धन बरामद हो रहा है। यह साबित करता है कि कांग्रेस जब सत्ता में रही तो उसने कैसे जनता के धन की लूट मचाई। बीजेपी सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वादा किया था, लेकिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां भ्रष्टाचार पूरी तरह से फल फूल रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने राज्यसभा जाने से पहले एक करोड़ के अंदर अपनी संपत्ति घोषित की थी, लेकिन उनके राज्यसभा में जाने के बाद 200 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद होना देश की जनता के साथ अन्याय और लूट है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया था और उसी के तहत यह कार्रवाई भी हो रही है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी डीएम को सौंपा है। बीजेपी के धरने और विरोध प्रदर्शन में इलाहाबाद संसदीय सीट से बीजेपी सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, फूलपुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौर के साथ ही बीजेपी के कई विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का ही धरना प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.