bell-icon-header
प्रयागराज

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणी पर ही लागू होगा एससी-एसटी ऐक्ट

Allahabad High Court Order: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा कि सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणी पर एससीएसटी एक्ट ही लागू होगा।

प्रयागराजMay 22, 2024 / 08:04 am

Aman Pandey

Allahabad High Court Order: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए की गई टिप्पणी या धमकाने पर ही एससी-एसटी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। अपराध यदि सार्वजनिक रूप से नहीं किया गया है तो इस एक्ट की धारा 3(1)(आर) के प्रावधान लागू नहीं होंगे।
कोर्ट ने याची पर एससी-एसटी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई को रद्द कर दिया, लेकिन कहा कि अन्य अपराधों में कार्रवाई जारी रहेगी। न्यायमूर्ति विक्रम डी. चौहान की कोर्ट ने पिंटू सिंह की याचिका पर यह आदेश दिया। आरोप लगाया गया, नामजद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए मारपीट की। याची ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर एससीएसटी ऐक्ट के तहत की गई कार्रवाई को चुनौती दी। कोर्ट ने कहा कि कथित घटना घर में हुई थी और घटना के दौरान वहां कोई बाहरी आदमी नहीं था। ऐसे में एससीएसटी एक्ट के प्रावधान इस मामले में लागू नहीं होंगे।

Hindi News / Prayagraj / हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणी पर ही लागू होगा एससी-एसटी ऐक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.