प्रयागराज

जब मंच से अखिलेश यादव ने अतीक को दिया धक्का, माफिया के लिए सपा में बंद हो गए थे दरवाजे

Atique Ahmed News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक समय अतीक अहमद के साथ मंच पर ही ऐसा बर्ताव किया। जिससे वह असहज हो गए थे। इसके बाद अतीक के लिए सपा में हमेशा के लिए दरवाजे बंद हो गए थे।

प्रयागराजApr 19, 2023 / 10:57 am

Anand Shukla

अखिलेश यादव मंच से अतीक का नाम लेने से बचते रहे।

2012 में सपा की सरकार की बनी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने। इसके बाद सपा अपने ऊपर लगे माफिया प्रेमी का दाम मिटाने में जुट गए। अखिलेश यादव प्रदेश के माफिया और अपराधियों से दूरी बना रहे थे। माफिया मुख्तार और उसके परिवार से दूरी बनाने के साथ उन्होंने अब अतीक अहमद से भी किनारा करने का मन बना लिया था।
अखिलेश अपने विरोधी पार्टियों और जनता के बीच यह संदेश देना चाहते थे कि सपा अब नई पार्टी है। उनके पार्टी में माफिया और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। वह युवाओं और प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Atique Ahmad: अतीक को गोली मारने वाला लवलेश गानों का दीवाना, इस आखिरी रील ने सोशल मीडिया पर मचाई थी धूम


मंच से अतीक का नाम लेते से बचते रहे अखिलेश
साल 2014 लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही थी। इसी सिलसिले में प्रयागराज के नैनी में एक जनसभा आयोजित की थी। मंच पर अखिलेश यादव ने अतीक के साथ कुछ ऐसा व्यवहार किया। जिससे अतीक असहज हो गए। अतीक ने दो बार अखिलेश के कान में कुछ कहने और हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अखिलेश ने उसका हाथ झटक दिया।

अखिलेश यादव अपने भाषण के दौरान भी अतीक का नाम लेने से बचते रहे। इस सभा के बार राजनीतिक गलियारे में सपा और अतीक के बीच दूरियां बढ़ती गईं। अतीक के लिए सपा के दरवाजे भी हमेशा के लिए बंद हो गए।
यह भी पढ़ें

बेटा और पति अतीक के मरने के बाद भी शाइस्ता परवीन नहीं की सरेंडर, सिपाही की बेटी कैसे दे रही है पुलिस प्रशासन को शिकस्त


बता दें कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जा रही थी। इसी बीच कॉल्विन अस्पताल के बाहर मीडियाकर्मी के रुप में तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर गोलियां चला दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Hindi News / Prayagraj / जब मंच से अखिलेश यादव ने अतीक को दिया धक्का, माफिया के लिए सपा में बंद हो गए थे दरवाजे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.