प्रतापगढ़

यूपी उपचुनाव से पहले मायावती ने किया एक और फेरबदल, इस नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी

उपचुनाव को लेकर बसपा ने 12 प्रत्याशियों का किया है ऐलान

प्रतापगढ़Aug 29, 2019 / 10:45 pm

Akhilesh Tripathi

मायावती

प्रतापगढ़. यूपी की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे की सियासत गर्म है । बसपा ने प्रत्याशियों का ऐलान कर बाकी राजनीतिक दलों की परेशानी बढ़ा दी है । बसपा उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक देना चाह रही है, इसलिये पार्टी की तरफ से चुनाव को लेकर कई फैसले लिये जा रहे हैं। प्रतापगढ़ में बसपा ने जिलाध्यक्ष पद से राम समाज गौतम को हटाकर एक बार फिर सुशील गौतम को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया है । सुशील गौतम को कुछ दिन पहले ही जिलाध्यक्ष पद से हटाया गया है । सुशील गौतम को जैसी ही जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा हुई, बसपा समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
 

 

 

उपचुनाव से ठीक पहले सुशील गौतम को जिम्मेदारी देकर पार्टी ने अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की है। प्रतापगढ़ सीट पर उपचुनाव होना है, यहां से बसपा ने रणजीत पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। उपचुनाव में पार्टी को कार्यकर्ताओं की नाराजगी ना झेलनी पड़ी, इसी को लेकर जिलाध्यक्ष का बदलने का फैसला लिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बसपा का यह दांव कितना कारगर साबित होता है।
 

BY- SUNIL SOMVANSHI

Hindi News / Pratapgarh / यूपी उपचुनाव से पहले मायावती ने किया एक और फेरबदल, इस नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.