scriptRajasthan: फेमस होने के लिए प्रैंक वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, वायरल होने पर पुलिस तक पहुंचा मामला | prank of having a bomb in a public place was done, video went viral | Patrika News
प्रतापगढ़

Rajasthan: फेमस होने के लिए प्रैंक वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, वायरल होने पर पुलिस तक पहुंचा मामला

इंस्टाग्राम पर मशहूर होने के लिए दो लड़कों ने बम का वीडियो बनाया और अफवाह फैला दी। इस मामले में पुलिस ने युवकों को बुलाकर दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी।

प्रतापगढ़Nov 28, 2024 / 08:01 pm

Suman Saurabh

prank of having a bomb in a public place was done, video went viral
प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए बम होने का प्रैंक कर आमजन को भयभीत करने के मामले में दो युवकों को पकड़ा और उनसे इसके लिए माफी मंगवाई। पुलिस ने दोनों युवकों से मांगी का वीडियो भी बनवाया। जो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है।

पुलिस ने फौरन आरोपियों पर की कार्रवाई

शहर कोतवाल दीपक बंजारा ने बताया कि 27 नवंबर को जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार सोशल मीडिया सेल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखी जा रही निगरानी के दौरान प्रतापगढ़ बस स्टैण्ड पर बम होने का प्रैंक वीडियो सामने आया। इसके बारे में जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सोशल मीडिया सेल की ओर से वीडियो बनाने वालो के सोशल मीडिया अकांउट से जानकारी प्राप्त की गई। शहर कोतवाल दीपक बंजारा की ओर से टीम का गठन किया जाकर उन लडक़ों की तलाश की गई।

इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए बनाया वीडियो

दोनों लडक़ों से पूछताछ की गई तो इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिये बम होने का वीडियो बनाकर इस बैग के पास कोई मत जाना, इस बैग में बम रखा हुआ है जैसी अफवाह फैलाने की बात सामने आई। इसम इस प्रकार दोनों लडकों द्वारा आमजन को भयभीत करने के लिए सार्वजनिक स्थान पर बम होने की अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने से आमजन में भय व्याप्त होने से कानून व्यवस्था बिगडऩे की आशंका होने से दोनों युवकों को पकड़ा गया।
पुलिस टीम की ओर से दोनों लडकों के परिवारजनों को भी थाने पर तलब कर पांबद किया गया कि आप अपने बच्चों को समझाए कि इस तरह की अफवाह नही फैलाये। जिससे आमजन में भय व्याप्त हो एवं किसी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगडऩे जैसी स्थिति पैदा हो। पुलिस की ओर से आमजन से भी अपील की गई कि इस तरह के वीडियो रील नहीं बनाएं, जिससें आमजन में भय व्याप्त हो, अन्यथा इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कानुनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Pratapgarh / Rajasthan: फेमस होने के लिए प्रैंक वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, वायरल होने पर पुलिस तक पहुंचा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो