पुलिस ने फौरन आरोपियों पर की कार्रवाई
शहर कोतवाल दीपक बंजारा ने बताया कि 27 नवंबर को जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार सोशल मीडिया सेल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखी जा रही निगरानी के दौरान प्रतापगढ़ बस स्टैण्ड पर बम होने का प्रैंक वीडियो सामने आया। इसके बारे में जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सोशल मीडिया सेल की ओर से वीडियो बनाने वालो के सोशल मीडिया अकांउट से जानकारी प्राप्त की गई। शहर कोतवाल दीपक बंजारा की ओर से टीम का गठन किया जाकर उन लडक़ों की तलाश की गई।इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए बनाया वीडियो
दोनों लडक़ों से पूछताछ की गई तो इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिये बम होने का वीडियो बनाकर इस बैग के पास कोई मत जाना, इस बैग में बम रखा हुआ है जैसी अफवाह फैलाने की बात सामने आई। इसम इस प्रकार दोनों लडकों द्वारा आमजन को भयभीत करने के लिए सार्वजनिक स्थान पर बम होने की अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने से आमजन में भय व्याप्त होने से कानून व्यवस्था बिगडऩे की आशंका होने से दोनों युवकों को पकड़ा गया। पुलिस टीम की ओर से दोनों लडकों के परिवारजनों को भी थाने पर तलब कर पांबद किया गया कि आप अपने बच्चों को समझाए कि इस तरह की अफवाह नही फैलाये। जिससे आमजन में भय व्याप्त हो एवं किसी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगडऩे जैसी स्थिति पैदा हो। पुलिस की ओर से आमजन से भी अपील की गई कि इस तरह के वीडियो रील नहीं बनाएं, जिससें आमजन में भय व्याप्त हो, अन्यथा इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कानुनी कार्रवाई की जाएगी।