पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि हर्षवर्धनसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह सिसोदिया निवासी सांतनु विहार पुलिस थाना वायडी नगर मंदसौर मप्र यहां एनसीबी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। शहर निवासी खुशी और साथी प्रियांशु राठौर ने मिलकर हर्षवर्धनसिंह पर एसिड अटेक कर जान से मारने की योजना बनाई। इसके तहत 28 नवंबर को खुशी ने हर्षवर्धन को एनएच 56 पर बगवास से आगे बुलाया। इस पर वह कार लेकर पहुंचा। वहीं खुशी और प्रियांशु एसिड लेकर शहर से मोटर साइकिल से रवाना होकर बगवास से आगे चित्तौड़गढ़ रोड पर पहुंचे। जहां पर खुशी को प्रियांशु ने छोड दिया और उसको बताया कि हर्षवर्धन के साथ उसकी कार में पीछे बैठ जाना। उसे बातों में उलझाकर उस पर ऐसिड से हमला कर देना। वह बाइक लेकर पीछे-पीछे आएगा। योजना के अनुसार हर्षवर्धन को चित्तौड़गढ़ रोड पर बुलाया। वहीं खुशी कार में बैठ गई और आगे चलने को कहा। जबकि खुशी पीछे की सीट पर बैठी हुई थी। खुशी अपने साथी प्रियांशु को मैसेज करते हुए अपडेट दे रही थी। जिसकी भनक हर्षवर्धन सिंह को लगी।
यह भी पढ़ें