प्रतापगढ़

भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 4 की दर्दनाक मौत,18 घायल

Rajasthan Road Accident: प्रतापगढ़ जिले की सुहागपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के लांबाडाबरा और कटारो का खेड़ा गांव से यात्रा के लिए निकले 41 लोगों के दल का सुबह करीब 5 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 4 लोगों की मौत और 18 लोग घायल हो गए।

प्रतापगढ़Oct 14, 2023 / 10:55 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: प्रतापगढ़ जिले की सुहागपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के लांबाडाबरा और कटारो का खेड़ा गांव से यात्रा के लिए निकले 41 लोगों के दल का सुबह करीब 5 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 4 लोगों की मौत और 18 लोग घायल हो गए। सुबह करीब पांच बजे अपने गांव लांबा डाबरा और कटारो का खेड़ा गांव से सांवलियाजी और शनि महाराज के दर्शन करने के लिए निकले 41 यात्रियों के जत्थे वाली बस का सुहागपुर के कचोटिया गांव के यहां ट्रॉली की टक्कर से भीषण सड़क हादसा होने से हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

रफ्तार का कहर : ट्रक में घुसी कार, व्यवसायी व मैनेजर की दर्दनाक मौत




वहीं हादसे में घायल 18 लोगों का प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव और एसपी अमित कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के हाल-चाल जाने। गांव के सरपंच जीवनलाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 4 बजे अपने गांव से 41 लोगों के साथ शनि अमावस्या के अवसर पर सांवलिया जी और शनि महाराज के दर्शन करने के लिए वह रवाना हुए थे, लेकिन गांव से निकलने के कुछ किलोमीटर दूर ही चलने के बाद नेशनल हाईवे 56 पर मुख्य मार्ग पर खराब पड़े ट्रोले को ओवरटेक करने के दौरान बस खराब पड़े ट्रोले से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रोले और बस की टक्कर के तुरंत बाद ही मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में घायलों के उपचार के साथ ही बड़ी संख्या में गांव से उनके परिजनों का भी जमावड़ा लग गया। वहां सुरक्षा के लिए पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया है और घायलों का उपचार चल रहा है।

Hindi News / Pratapgarh / भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 4 की दर्दनाक मौत,18 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.