प्रतापगढ़

NCB असफर की प्रेम कहानी में आया नया अपडेट, अब Ex गर्लफ्रेंड के फोन से खुलेंगे कई राज

Rajasthan Pratapgarh News: नारकोटिक्स विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन पर गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक युवती खुशी ने अपने प्रेमी प्रियांशु के साथ मिलकर एसिड अटैक कर दिया था। वारदात के समय प्रतापगढ़ निवासी यह युवती अपने पूर्व प्रेमी हर्षवर्धन के साथ कार में ही सवार थी।

प्रतापगढ़Nov 30, 2024 / 02:54 pm

Akshita Deora

NCB Officer Acid Attack: प्रतापगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच 56 पर एनसीबी अधिकारी पर एसिड अटैक के मामले में नया अपडेट आया है। पुलिस के हाथ अफसर की पूर्व प्रेमिका खुशी का फोन हाथ लग गया है, जिससे कई राज खुलेंगे।
प्रतापगढ़ में नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से कई अहम सबूत मिले हैं, जो इस मामले को सुलझाने में मदद करेंगे।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन पर गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक युवती खुशी ने अपने प्रेमी प्रियांशु के साथ मिलकर एसिड अटैक कर दिया था। वारदात के समय प्रतापगढ़ निवासी यह युवती अपने पूर्व प्रेमी हर्षवर्धन के साथ कार में ही सवार थी। उसका वर्तमान प्रेमी प्रियांशु बाइक से कार का पीछा कर रहा था। इस दौरान युवती ने बातों-बातों में हर्षवर्धन पर एसिड फेंक दिया था। अचानक कार रुकने से पीछे से बाइक पर आ रहा युवती का प्रेमी प्रियांशु उससे टकरा गया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

सच्चे प्यार का सबूत देने के लिए लड़की ने पूर्व प्रेमी पर फेंका तेजाब, सीने पर घोंपी कील लगी लकड़ी, NCB अधिकारी है EX- बॉयफ्रेंड

एसिड अटैक में सब इंस्पेक्टर मामूली तौर पर झुलसा है। उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि प्रियांशु को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सब इंस्पेक्टर की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के मोबाइल कब्जे में ले लिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Pratapgarh / NCB असफर की प्रेम कहानी में आया नया अपडेट, अब Ex गर्लफ्रेंड के फोन से खुलेंगे कई राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.