राजनीति

Bihar Assembly Election: 11 बजे तक 18.48 फीसदी हुआ मतदान, शराब की बोतलों के साथ चार गिरफ्तार

Bihar Assembly Election सुबह 11 बजे तक 18.48 फीसदी हुआ मतदान
कोरोना काल के बीच मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
गया में शराब की बोतलों और कार समेत चार गिरफ्तार

Oct 28, 2020 / 12:15 pm

धीरज शर्मा

बिहार में पहले चरण में 11 बजे तक 18.48 फीसदी हुआ मतदान

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के पहले चरण के मतदान में वोटरों में गजब उत्साह देखने को मिला रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। वोटर मास्क और ग्लब्स के साथ सामजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। बूथ में प्रवेश के पहले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। पहले चरण के मतदान की बात करें तो शुरुआती चार घंटों में यानी 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान हुआ है।
बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किल, बीजेपी चुनाव आयोग से करेगी उनकी शिकायत

https://twitter.com/hashtag/BiharPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
शराब की बोतलों के साथ चार गिरफ्तार
इसी तरह मतदान के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम की गड़बड़ी भी सामने आई है। जबकि गया में मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने बुधवार को कठौतिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार में सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से शराब की बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।

Hindi News / Political / Bihar Assembly Election: 11 बजे तक 18.48 फीसदी हुआ मतदान, शराब की बोतलों के साथ चार गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.