विधायक बोले- ये अपराध नहीं
हरिद्वार के ज्वालापुर से विधायक सुरेश राठौर ने गोद ली बेटी मोनिका की शादी में यह कार्ड छपवाए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चूंकि वे इस समय सरकार का हिस्सा हैं, इसलिए इस लोगो का इस्तेमाल करना अपराध नहीं। इसके अलावा लोगों को यह क्यों नहीं दिखता कि मैं अपनी बेटी की तरह एक बच्ची की शादी करवा रहा हूं?
शादी का खर्च भी सरकार देगी?
इस कार्ड को जैसे ही न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया तो कमेंटस आना शुरू हो गए। लोगों ने यह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीट करते हुए यह तक पूछ डाला सर क्या यह शादी सरकारी खर्चे से हो रही है। क्या इसमें टैक्स भरने वाले भी इन्वाइटेड हैं।
विधायक महोदय की अजीब सफाई
मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया तो बीजेपी विधायक बचाव की मुद्रा में आते हुए कहा कि इस बच्ची के माता-पिता कि दुघर्टना में मौत हो गई थी। इसके बाद से मेरा परिवार ही इसका भरण पोषण कर रहा है। कार्ड पर लोगो छपवाने से लोगों में संदेश जाएगा की पार्टी उनकी सेवा के लिए तत्पर है। यह गलत नहीं है।
कानून का हुआ उल्लंघन
इस पर कानूनविदों का मत है कि सरकारी लोगो या इससे मिलता जुलता कोई भी चिन्ह इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है। गौरतलब है इससे पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अपने बेटे की शादी के कार्ड में तमाम गलतियों के चलते सुर्खियों में आए थे।