scriptराष्ट्रविरोधी हैं उदारवादी-बुद्धिजीवी, मैं गृहमंत्री होता तो गोली मार देताः अटल के साथी भाजपा नेता | Taxpayer intellects're anti nation I'd shout them Atal's fellow BJPian | Patrika News
राजनीति

राष्ट्रविरोधी हैं उदारवादी-बुद्धिजीवी, मैं गृहमंत्री होता तो गोली मार देताः अटल के साथी भाजपा नेता

अटल बिहारी की सरकार में मंत्री रह चुके दिग्गज बीजेपी नेता और कर्नाटक के विधायक ने कहा कि बुद्धिजीवी और उदारवादी राष्ट्रविरोधी हैं। वे पहले मुसलमानों को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं।

Jul 27, 2018 / 08:37 am

प्रीतीश गुप्ता

Atal Fellow

अटल के साथी रहे भाजपा नेता बोले- राष्ट्रविरोधी हैं उदारवादी और बुद्धिजीवी, मैं गृहमंत्री होता तो गोली मार देता

नई दिल्ली। अटल बिहारी सरकार में कपड़ा मंत्री रहे कर्नाटक भाजपा के एक दिग्गज नेता ने करगिल दिवस पर एक समारोह में बुद्धिजीवियों के सेना के प्रति रवैये को लेकर एक बयान दिया, जिसे लेकर पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है। उन्होंने सेना की आलोचना करने वाले टैक्स पेयर्स को निशाना बनाया और कहा कि अगर वो गृहमंत्री होते तो ऐसे लोगों को गोली मारने का आदेश दे देते। उनके इस बयान के बाद सियासत ही नहीं बल्कि हर तबके की प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया।
‘मैं गृहमंत्री होता तो गोली मारने का आदेश देता’

येदियुरप्पा के करीबी माने जाने वाले बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसवनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा, ‘इस देश में रहने वाले बुद्धिजीवी वे सभी सुविधाएं इस्तेमाल करते हैं जिनके लिए टैक्स चुकाते हैं। फिर वे हमारी सेना के खिलाफ आवाज उठाते हैं। ऐसे लोगों से देश को बहुत खतरा है। यदि मैं गृहमंत्री होता तो ऐसे लोगों को गोली मारने का आदेश दे देता।’ नेता का यह बयान विजयपुरा में करगिल विजय दिवस पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सामने आया।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने फिर सुझाया जस्टिस जोसेफ का नाम, केंद्र को मजबूरन लेना पड़ेगा ये फैसला

धारा-370 पर किया यह दावा

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बुद्धिजीवियों और उदारवादियों को राष्ट्रविरोधी भी कहा। सत्ताधारी जेडीएस और कांग्रेस ने विधायक के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के मीडिया सलाहकार रहे दिनेश अमीन के एक कथित बयान का भी जिक्र किया। उनके मुताबिक अमीन ने कहा था, ‘गरीबी से बचने के लिए नौजवानों को सेना में शामिल होकर बलिदान कर देना चाहिए।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा-370 हटा देंगे।

Hindi News / Political / राष्ट्रविरोधी हैं उदारवादी-बुद्धिजीवी, मैं गृहमंत्री होता तो गोली मार देताः अटल के साथी भाजपा नेता

ट्रेंडिंग वीडियो