कश्मीर: सर्जिकल स्ट्राइक का हीरो संदीप सिंह आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद, परिवार पर टूटा गम का पहाड़
दिल्ली स्थित एम्स में कराया गया भर्ती
आपको बता दें कि 62 वर्षीय गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। फिलहाल उनको दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, गोवा की राजनीति पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा है कि ‘पर्रिकर का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है, वह कैंसर ग्रसित हैं। ऐसे में सीएम की गैरमौजूदगी में गोआ का प्रशासन ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा के सहयोगी दल का कहना है कि पर्रिकर मुख्यमंत्री बनाए रखना कुछ और नहीं बल्कि राज्य के साथ अत्याचार है।
हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने के बाद दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर यमुना, हालात गंभीर
पर्रिकर को तनावमुक्त रखा जाना चाहिए
शिवसेना ने यह भी कहा कि बीमारी के समय पर्रिकर को तनावमुक्त रखा जाना चाहिए और यही उनकी सेहत के लिए आवश्यक भी है। लेकिन भाजपा हाईकमान इस बात को समझने को तैयार नहीं है। भाजपा को पर्रिकर से ज्यादा राज्य की सत्ता खोने की चिंता पड़ी है। आपको बता दें कि इससे पहले गोवा में भाजपा सरकार के सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के रामकृष्ण सुदीन धवलीकर को अस्थायी तौर पर सीएम बनाए जाने की चर्चा जोरों पर थी। फिलहाल धवलीकर पर्रिकर कैबिनेट में बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।