संसद में क्या बोले थे राहुल? अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल ने कहा था, ‘राफेल डील पर निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के दवाब के चलते देश से झूठ बोला है। मोदी सरकार ने प्लेन का सौदा करने के बाद उसकी कीमत बढ़ा दी। जब मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से मिला तो इस सच्चाई का पता चला।’ राहुल गांधी ने कहा था कि राफेल डील में उनकी सरकार ने 520 करोड़ रुपए प्रति विमान में डील की थी लेकिन मोदी सरकार ने फ्रांस जाकर जादू से हवाई जहाज की कीमत 1600 करोड़ प्रति प्लेन कर दी।
मानसून सत्रः अविश्वास प्रस्ताव के बीच अचानक सालेसाहब की फिल्म की कहानी सुनाने लगे ये रईस सांसद निर्मला सीतारमण ने किया करारा पलटवार संसद में राहुल के आरोपों का केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘फ्रांस के साथ गोपनीयता का समझौता भाजपा ने नहीं बल्कि कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने किया था। हम तो सिर्फ इसे आगे बढ़ा रहे हैं।’ गौरतलब है कि रक्षा क्षेत्र से जुड़ी खरीद होने के चलते इस मसले पर लंबे समय से विवाद चल रहा है।