ये भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा खुद बेल पर रहने वाले राहुल कैसे चौकीदार को बता रहे हैं चोर
उमर के बयान पर पीएम का जवाब
गौरतलब है कि पिछले दिनों उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। इससे पहले भी अब्दुल्ला इस तरह के बयान दे चुके हैं। अब्दुल्ला के बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने तीखा हमला बोला। मोदी ने कांग्रेस और महागठबंधन की पार्टियों के नेताओं से कहा कि वे इस पर अपना रुख स्पष्ट करें, उन्हें ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई। पीएम ने लोगों से सवाल किया, ‘‘हिंदुस्तान के लिए दो प्रधानमंत्री? क्या आप इससे सहमत हैं? कांग्रेस को जवाब देना होगा और महागठबंधन के सभी सहयोगियों को जवाब देना होगा।