bell-icon-header
राजनीति

बेंगलुरु में जीतू पटवारी और सिंधिया समर्थकों के बीच झड़प, पुलिस ने पटवारी को हिरासत में लिया

मध्य प्रदेश के मंत्री पटवारी की पुलिस से भी हुई कहासुनी
बेंगलुरु में ठहरे बागी विधायकों से मिलने गए थे पटवारी
19 बागी विधायक बेंगलुरु में ठहरे हुए हैं

Mar 12, 2020 / 04:56 pm

Prashant Jha

बेंगलुरु में जीतू पटवारी और सिंधिया समर्थकों के बीच झड़प, पुलिस ने पटवारी को हिरासत में लिया

नई दिल्ली। बड़ी खबर बेंगलुरु से आ रही है। बेंगलुरु में मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी और सिंधिया समर्थकों के बीच झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी को सिंधिया समर्थकों से हाथपाई भी हुई है। जीतू पटवारी का आरोप है कि बेंगलुरु पुलिस ने भी उन्हें धक्का दिया है। जिसके बाद पुलिस से भी कहासुनी हुई। जीतू पटवारी ने इस घटना का वीडियो भी ट्वीट किया है।

बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही- पटवारी

जीतू पटवारी ने ट्वीट किया कि सत्ता को हथियाने के लिए बैंगलुर में बंधक विधायक से पिता को मिलने से रोकने का प्रयास भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है..। यह लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, हम इन्हें इनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे..।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाया

 

https://twitter.com/jitupatwari/status/1238057746802475008?ref_src=twsrc%5Etfw

बागी विधायकों से मिलने गए थे पटवारी

जीतू पटवारी बेंगलुरु में ठहरे बागी विधायकों से मिलने गए थे । जब वह विधायक मनोज चौधरी से मिलने होटल पहुंचे थे। उसी दौरान सिंधिया समर्थकों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने जीतू पटवारी को हिरासत में ले लिया है।

संकट में कमलनाथ सरकार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार संकट में है। ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 19 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। इसी सिलसिले में गुरुवार को सिंधिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की। दिल्ली में मुलाकात के बाद सिंधिया भोपाल पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है। एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी मुख्यालय तक जगह-जगह सिंधिया के पोस्टर लगाए गए थे।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: भाजपा की दूसरी सूची जारी, 5 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

Hindi News / Political / बेंगलुरु में जीतू पटवारी और सिंधिया समर्थकों के बीच झड़प, पुलिस ने पटवारी को हिरासत में लिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.