महाराष्ट्र के के विभिन्न जिलों में 7,135 ग्राम पंचायतों का चुनाव 18 दिसंबर को हुआ। इन सभी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच समाप्त हो रहा है। महाराष्ट्र के चुनाव आयोग ने इस बाबत 18 नवंबर को नोटिस जारी किया था। इसके तहत नामांकन पत्र 28 नवंबर से दो दिसंबर तक भरे गए थे। जबकि नामांकन पत्र को सात दिसंबर तक वापस लेने का समय दिया गया था और उसी दिन चुनाव चिन्हों का वितरण किया गया। 18 दिसंबर को मतदान के बाद आज (20 दिसंबर) सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है।
राज्य के जिन जिलों में ग्राम पंचायत चुनाव हुए उनमें अहमदनगर – 203, अकोला – 266, अमरावती – 257, बीड – 704, भंडारा – 363, बुलढाणा – 279, पुणे – 221, सांगली – 452, सतारा – 319, ठाणे – 42 आदि शामिल है।
•Dec 20, 2022 / 06:25 pm•
Dinesh Dubey
Hindi News / Political / Maharashtra Gram Panchayat Election Result Live Updates: महाराष्ट्र की 7,751 ग्राम पंचायतों में से 7,180 के नतीजे जारी