राजनीति

कमलनाथ सरकार में सिर्फ नोटों के आधार पर होता था काम: सिंधिया

ज्योतिर्रादित्य सिंधिया ने 15 महीनों की कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
आइटम वाले बयान पर भाजपा नेता ने कमलनाथ को घेरा, कहा महिलाओं के लेकर खराब सोच

Oct 28, 2020 / 01:12 pm

Saurabh Sharma

Kamal Nath govt of corruption, working solely on basis of money

नई दिल्ली। जब से ज्योतिर्रादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा है, तब से वो कमलनाथ और कांग्रेस की आलोचना करने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा है कि कमलनाथ सरकार बनने के बाद, 15 महीनों में इन्होंने एक भ्रष्टाचार की सरकार बनाई, एक ऐसी सरकार बनाई जहां केवल नोटों के आधार पर काम होता था। वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर छोड़ दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1321344876005396481?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत के 70 साल के लोकतांत्रिक इतिहास में कहीं भी ऐसी सरकार स्थापित हो और वो भी 15 साल विपक्ष में रहने के बाद, जहां सरकार में आने के बाद 22 विधायक उस सरकार के नेतृत्व में पूरी तरह विश्वास खोकर जनता की अदालत में दोबारा कूदना चाहें।

https://twitter.com/AHindinews/status/1321347042044604420?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर कहा कि कमलनाथ ने कहा कि वह इमरती देवी का नाम भूल गए हैं। जो आपके मंत्रिमंडल में था, उसका नाम आप कैसे भूल सकते हैं? क्योंकि वह एक महिला है, दलित है? क्या यह उनकी और कांग्रेस की महिलाओं के बारे में सोच है? वह अहंकार से भरा है, और लोग इसे तोड़ देंगे।

Hindi News / Political / कमलनाथ सरकार में सिर्फ नोटों के आधार पर होता था काम: सिंधिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.