सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और वर्तमान सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) के बीच दोबारा से एनडीए में एंट्री को लेकर बात बन गई है। अब यह मामला सिर्फ बीजेपी के कारण फंसा है। बीजेपी की ओर से हरी झंडी मिलते ही मांझी की एनडीए में प्रवेश की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।
कांग्रेस आलाकमान ने ‘G-23’ को किया साइडलाइन, इन्हें मिली मोदी सरकार को घेरने जिम्मेदारी मांझी ने मांगी 15 सीट माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हम हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को विधानसभा चुनाव में 9 से 12 सीट देने को तैयार हैं। जबकि मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव की 15 सीटों की डिमांड रखी थी। मांझी ने इसके तहत मगध क्षेत्र में बीजेपी ( BJP ) की कोटे वाली कुछ सीटों की मांग रखी थी, जिस पर उनकी बीजेपी के नेताओं से भी अंतिम दौर में बातचीत चल रही है।
31 अगस्त को हो सकते हैं एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी अपने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जल्द एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। इसके उन्होंने बीजेपी नेताओं की उपस्थिति की भी मांग रखी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी 31 अगस्त तक एनडीए में शामिल हो जाएंगे।
अब तक के टूटे सभी रिकॉर्ड : कोरोना मरीज 33 लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए 75760 नए केस बता दें कि जीतन राम मांझी हम से खुद इकलौते विधायक हैं जबकि उनके बेटे संतोष मांझी पार्टी के एमएलसी हैं। सभी की निगाहें फिलहाल आज हो रही नीतीश कुमार और मांझी की मुलाकात पर टिकी हैं।