पाकिस्तानः इमरान खान को चुनाव आयोग ने लगाई फटकार, नवाज के खिलाफ दिया था विवादित बयान ‘कोई वादा पूरा ना करे तो वह इंसान नहीं’ तेलुगू फिल्म ‘भारत अने नेनु’ जिसका अर्थ है ‘मैं भारत’। यह एक युवा अप्रवासी भारतीय की कहानी है जो अपने मुख्यमंत्री पिता के अचानक निधन के बाद भारत लौटता है। उन्होंने कहा, ‘वादों को पूरा किया जाना चाहिए। भारत राजनीति में अनिच्छा से प्रवेश करता है और एक युवा, जोश से भरपूर और सबका प्यारा मुख्यमंत्री बन जाता है। फिल्म का विषय जनता के विश्वास से जुड़ा है और बताता है कि अगर कोई शख्स वादा करता है और उसे पूरा नहीं करता तो उसे खुद को इंसान कहने का अधिकार नहीं है।’
पासपोर्ट सुरक्षा को लेकर बयानबाजी खत्म, सुषमा स्वराज ने कहा मोबाइल से अप्लाई करना पूरी तरह सुरक्षित देश के सबसे रईस सांसदों में शुमार हैं जयदेव गल्ला जयदेव देश के सबसे धनी सांसदों में शुमार हैं। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 683 करोड़ रुपए बताई थी। जयदेव का परिवार अमारा राजा समूह का मालिक है। सांसद ने अपने रिश्तेदार की फिल्म की तारीफ भी कर दी और कहा कि यह ब्लॉकबस्टर इसलिए रही क्योंकि लोगों की बात को अच्छे से बताती है, लोग आश्वासन और अधूरे वादों से परेशान हो चुके हैं।