कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी अपने घर को रोशन करने और नीतीश जी के घर को जलाने के लिए अपने हाथ में ‘चिराग’ रखना चाहती है। वो ‘चिराग’ को भी बुझाना चाहते हैं, इसलिए बीजेपी पहले चिराग का इस्तेमाल करना चाहती है, फिर बाद में उससे छुटकारा पा लेना।
आपको बता दें कि चिराग पासवान ने इससे पहले कहा था कि नीतीश कुमार चुनाव परिणामों के बाद आरजेडी में शामिल होने की फिराक में है। उसके बाद जदयू नेता संजय झा की ओर से बयान आया था कि चिराग आरजेडी की बी टीम है। वैसे अभी तक बीजेपी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।