Rahul Gandhi की PM को नसीहत’ ‘जायज मांगें हैं किसानों की, देश की आवाज़ सुनो, मोदी जी’
पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता
वहीं, जेडीयू के साथ अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने वाले गुप्तेश्वर पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीति के बारे में उनको ज्यादा समझ नहीं है। पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं, उनके और पार्टी की तरफ से जो आदेश मिलेगा उसका पालन करेंगे। वहीं, बक्सर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा कि वह पार्टी के ईमानदारी सिपाही हैं। ऐसे में पार्टी जो भी हमसे कहेगी वह वही करेंगे। हां, अगर चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो चुनाव भी लडेंगे। पूर्व डीजीपी ने आगे कहा कि उनको अभी राजनीति के बारे में ज्यादा समझ नहीं हैं। जो भी हमारे नेता का आदेश होगा, उसका पालन होगा। इससे पहले पांडेय इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।
Bihar Election: इन सीटों पर JDU और BJP के बीच टिकट को लेकर फंसा पेच, क्या है सियासी गणित?
गुप्तेश्वर पांडेय CM नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे थे
आपको बता दें कि शनिवार को पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने जेडीयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वापस लौटे पूर्व डीजीपी ने कहा था कि उस समय उन्होंने पार्टी की मेंबरशिप को लेकर कोई बातचीत नहीं की थी। वे मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आए थे। बक्सर निवासी गुप्तेश्वर पांडेय ने 22 सितंबर को पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली थी। जिसके बाद उनके राजनीति में आने की अटकले तेज हो गईं थी।