scriptसचिन पायलट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए बड़े आरोप, फिर सामने आई कांग्रेस में आपसी कलह | Congress candidate Ramchandra Chaudhary made big allegations against Sachin Pilot | Patrika News
राजनीति

सचिन पायलट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए बड़े आरोप, फिर सामने आई कांग्रेस में आपसी कलह

राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस में एक बार फिर अंतर्कलह सामने आई है।

जयपुरApr 29, 2024 / 11:24 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके है लेकिन नेताओं का अभी भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है। इसी बीच कांग्रेस में एक बार फिर चुनाव बाद अंतर्कलह सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पर उन्हीं की पार्टी से अजमेर प्रत्याशी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मेरे बुलाने पर भी पायलट साहब प्रचार करने नहीं आए। वहीं इससे पहले पायलट भी जालौर लोकसभा सीट पर वैभव गहलोत के लिए प्रचार नहीं करने को लेकर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगा चुके है।
इस बार आरएलपी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने इंडिया गठबंधन से नागौर सीट पर लोकसभा चुनाव में ताल ठोकी। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने भी पायलट को लेकर ‘मैंने सचिन पायलट से सभा के लिए टाइम मांगा था लेकिन पूरे चुनाव में सचिन पायलट की यहां कोई भी रैली या सभा नहीं हो पाई। उनकी तरफ से टाइम नहीं मिल पाया।’
यह भी पढ़ें

उम्मेदाराम बेनीवाल क्यों हुए इस बच्चे के मुरीद… सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

रामचंद्र चौधरी ने लगाए पायलट पर आरोप

अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने पायलट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मैं खुद पायलट साब को बुलाने जयपुर उनके घर गया था, उनसे प्रार्थना करके आया था और रोज करीब 5-6 बार उनके स्टाफ से बात कर रहे थे, लेकिन वो पहले छत्तीसगढ़ चले गए और फिर केरला और हमको टाइम नहीं दिया।’

Home / Political / सचिन पायलट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए बड़े आरोप, फिर सामने आई कांग्रेस में आपसी कलह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो